जौनपुर- विकास खंड करंजाकला के सभागार में जिला ग्राम्य विकास संस्थान जौनपुर द्वारा आयोजित तीसरी सरकार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय पंचायत पार्लियामेंट का आयोजन किया गया! राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाद व राज्य ग्रामीण विकास संस्थान लखनऊ व पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित था । खंड विकास अधिकारी करंजाकला वीरभानु सिंह ने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए आम नागरिकों की सहभागिता जरूरी है ऐसे कार्यक्रमों से ही समाज में बदलाव आते हैं पूर्वांचल परिक्षेत्र के क्षेत्रीय समन्वय रमेश सिंह ने बताया कि पंचायत पार्लियामेंट का मुख्य उद्देश्य, पंचायती राज संस्थाओं को भारतीय संविधान के अनुसार अपनी सरकार के रूप में विकसित करने वयस्क नागरिकों के संवाद स्थापित करने तथा उनके निष्कर्षों के आधार पर संघ एवं राज्य सरकार को सुझाव देना है जिला प्रशिक्षण अधिकारी जौनपुर रघुराज ने कहा कि अभियान का उद्देश्य अपनी स्वयं की सरकार के लिए पंचायत पार्लियामेंट को संगठित करके तीन स्तरों पर अभियान के लिए नियोजित गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है जिसमें ग्राम संसद, जिला स्तरीय पंचायत पार्लियामेंट तथा प्रांतीय पंचायत पार्लियामेंट शामिल है तीसरी सरकार के मास्टर ट्रेनर रविशंकर मिश्रा व अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि 20 अक्टूबर सन 2019 से ग्राम संसद का आयोजन सघन एरिया में प्रारंभ किया गया था अब तक उत्तर प्रदेश के चयनित 50 जिलों में करीब 400 ग्राम सांसदों का आयोजन किया जा चुका है ने विभिन्न जिलों में से पंचायतों के संस्थागत विकास हेतु जो भी महत्वपूर्ण मुद्दे होंगे उन्हें लखनऊ में 21 व 22 दिसंबर से आयोजित पार्लियामेंट में रखा जाएगा कार्यक्रम संचालन जिला आयोजन समिति के संयोजक रमेश यादव ने किया कार्यक्रम में राम सागर विश्वकर्मा, सर्वेश, संगम, विमल, लवलेश, चंदन, सूरज, सतीश, राजकुमार आदि का विशेष योगदान रहा |
जगदीशपुर, मिल्कोपुर, जासोपुर, शिकारपुर, जफरपुर, जमालपुर, लालमनपुर आदि गांव के ग्राम प्रधान व सदस्य व स्वैच्छिक संस्थाओं के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
भवदीय
रमेश यादव
सामाजिक कार्यकर्ता
मोबाइल नंबर 945171 4796