खोजने निकली माँ ने देखा,खेत मे मरी पड़ी थी
मछलीशहर। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम भरहूपुर मे आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी।
बताया गया कि ग्राम भरहूपुर निवासी प्यारेलाल बिंद की पुत्री सिलोचना (13)मंगलवार की सांयकाल घर से करीब एक किलोमीटर दूर खेत मे घास काट रही थी।
मौसम खराब होने पर उसके साथ की लड़कियाँ घर चली गयी लेकिन वह जमी रही। ग्रामीणो के अनुसार आकाशीय बिजली लगभग शाम को छहः बजे गिरी थी। लेकिन उसकी मौत की जानकारी किसी को नहीं हो पायी। डेढ़ घंटे बाद जब माँ गीता देवी पुत्री को खोजने निकली तो देखा कि पुत्री का शरीर झुलसा हुआ था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
परिजनों ने बिना पंचायतनामा और पोस्टमार्टम करवाये ही बुधवार को उसका दाह संस्कार कर दिया ।