इस चैंपियनशिप में 12 आयु वर्गों बनाए गए हैं जिसके तहत 25 साल से लेकर 90 वर्ष तक के तैराक भाग लेंगे. 18 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 25 राज्यों के तैराक और गोताखोर हिस्सा लेंगे.
लखनऊ: स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में यूपी स्वीमिंग एसोसिएशन नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है. देश के 25 राज्यों के तैराक और गोताखोर लखनऊ में 18 अक्टूबर से होने वाली 16वीं मास्टर्स नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में दांव पर लगे कुल 448 स्वर्ण पदकों पर दावेदारी जताने उतरेंगे. 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली यह चैंपियनशिप पहली बार उत्तर प्रदेश में हो रही है.
इस चैंपियनशिप में 12 आयु वर्गों में 25 साल से लेकर 90 वर्ष तक के तैराक भाग लेंगे. कुल 1000 तैराक और गोताखोर उतरेंगे. इनमें से सबसे ज्यादा 198 उत्तर प्रदेश के हैं.
यूपी स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व मंत्री महाराजा रंजीत सिंह जूदेव ने बताया कि तैराकी के मुकाबले भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्र स्थित स्विमिंग पूल में होंगे जबकि डाइविंग के मुकाबलों का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में किया जाएगा.
यूपी स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव रविन कपूर ने इस चैंपियनशिप में तैराकी के 11 व्यक्तिगत और दो रिले इवेंट होंगे जबकि डाइविंग में तीन इवेंट होंगे.
उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में कुल 448 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे. इसमें सबसे अधिक व्यक्तिगत तैराकी में 264 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा होंगी. वहीं रिले में 112 स्वर्ण और डाइविंग में 72 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले होंगे.