संकल्प सवेरा मुंबई, मॉडल और अभिनेत्री नरगिस फाखरी को फिल्म ‘रॉकस्टार’ के लिए जाना जाता है। नरगिस ने बॉलीवुड में कम ही फिल्में की हैं। वह अपने बेबाक बयान देने से नहीं चूकतीं। एक्ट्रेस कई बार सर्जरी की सलाह से लेकर कास्टिंग काउच पर खुलकर बात कर चुकी हैं।
खोए कई प्रोजेक्ट
पूर्व पोर्न स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा के साथ बातचीत करते हुए नरगिस फाखरी ने अपने करियर की मुश्किलों पर बात की थी। नरगिस ने कहा था कि ‘मैं किसी चीज की भूखी हूं? मुझे प्रसिद्धि की भूख नहीं है कि मैं न्यूड पोज दे दूं या फिर कुछ अन्य चीजें या फिर निर्देशक के साथ सोऊं। मैंने कई मौके खो दिए क्योंकि कुछ चीजें मैंने नहीं कीं। यह दिल तोड़ने वाला है।
मैं वहां टिके रहने की कोशिश कर रही हूं जहां मेरे हाई स्टैंडर्ड हैं। बहुत बुरा लगता है क्योंकि मुझे कई बार बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इससे मुझे दुख हुआ लेकिन मैं खुद से कहती रही कि जो लोग अपने मूल्यों पर टिकेंगे वहीं जीतेंगे। खुद के प्रति ईमानदार रही और किसी को मुझे किसी चीज के लिए मनाने की जरूरत नहीं है। मेरे लिए नैतिक मूलियों से ज्यादा कुछ नहीं है।‘