मछलीशहर,संकल्प सवेरा।तहसील क्षेत्र के बरईपार बाजार की निवासी , एम ए ( प्रथम वर्ष ) की छात्रा का चयन प्रो काॅम्बैट फाइटिंग लीग 2021 मे उत्तर प्रदेश की टीम मे किया गया है। इस शानदार उपलब्धि पर पूरे गाँव और तहसील क्षेत्र मे हर्ष व्याप्त है। बरईपार बाजार निवासी छात्रा नम्रता यादव पुत्री स्वर्गीय अमरनाथ यादव जयहिंद एकेडमी से ट्रेनिंग लेकर इस मुकाम पर पहुँची है। बीते दिनों हरियाणा के कुरूक्षेत्र मे आयोजित
प्री क्वालीफाईगं मैच मे क्वालीफाई करने पर उसका चयन उत्तर प्रदेश की टीम मे हुआ। इस लीग मैच मे कजाकिस्तान , पाकिस्तान , अफगानिस्तान , सऊदी अरब , जार्डन , ओमान , के अलावा नेपाल भूटान भी शामिल है। अंतिम प्री क्वालीफाइंग मे जीतने पर रूस मे आयोजित होने वाले वर्ल्ड काॅम्बैट फाइटिंग लीग मे भाग लेने का मौका मिलेगा। एकेडमी के कोच मनोज कुमार यादव ने बताया कि हमारी एकेडमी मे काफी बच्चे ट्रेनिंग लेते है और इनमें से कई ट्रेन्ड होकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।नम्रता किक बाॅक्सिंग मे अपना मुकाम बना रही है। बताया कि वह चार किलो भारवर्ग मे चार बार नेशनल किक बाॅक्सिंग चैंपियन रह चुकी है।मिक्स मार्शल आर्ट की दो बार नेशनल चैपिंयन रही हैं।दो बार आल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला बाॅक्सिंग चैंपियनशिप मे प्रतिभागी भी रह चुकी नम्रता को वर्ष 2018 मे राज्यपाल के हाथों अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
नम्रता मूलरूप से बदलापुर तहसील के तियरा गाँव की निवासी है। लेकिन कई सालों से बरईपार मे रहती है। पिता की मृत्यु हो चुकी है। माँ अनीता देवी ने बावजूद इसके नम्रता के सपनों को अपनी इच्छाशक्ति से ऊॅचाई पर पहुँचाने मे उसकी हरसंभव मदद की। घर की माली स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद एकेडमी के कोच ने उनकी हर संभव मदद की। जिसमें ग्लब्स खरीद कर देना और ट्रेन का किराया तक शामिल था। जब प्रतिभा निखरी तो पूर्वाचंल विश्वविद्यालय से भी मेडल और पचहतर हजार रूपयो का चेक मिला।












