मड़ियाहूं(जौनपुर) — नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना ने सोमवार को दोपहर अपने निजी मद से 15 K G का 115 पैकेट नगर में रहने वाले गरीब मजलूमों को उनके घरों तक खाद्यान्न पहुंच वाया। सेवा भाव का जज़्बा उस वक्त देखने को मिला जब नगर पंचायत अध्यक्ष खुद खाद्यान्न लोगों के साथ पैक कराने में लग गई। जिसमें आटा 5 किलो, चावल 5 किलो, दाल डेढ़ किलो, सरसों तेल आधा लीटर, चीनी, चाय पत्ती सब्जी व सेनीटाइजर माक्स डिटाल आदि सामान था। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया 5 दिनों का राशन सभी को भेज रही हूं यह सिलसिला लाकडाउन तक चलता रहेगा जो भी गरीब मजलूम छूट गए हैं अगर उनको खाद्यान्न नहीं मिला है वह भी मेरे आवास पर आके अपना हक ले सकते हैं उनकी सेवा ही करना मेरा धर्म है।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी कमाल फारुकी, वैस फारुकी, कपील राईन, फैजुल हक,बाबू भाई एडवोकेट, सभासदगण इकबाल अंसारी, इजहार गुड्डू ,जहांगीर,शहजादे आदि लोग मौजूद रहे।