जौनपुर सदर विधानसभा से नदीम हो सक कांग्रेस के प्रत्याशी
नाम पर मोहर लगभग तय, टिकट का ऐलान बाकी
जौनपुर,संकल्प सवेरा।जौनपुर की सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस नदीम जावेद को उम्मीदवार बनाने जा रही है। पार्टी आलाकमान मुस्लिम मतदाताओं की अधिक संख्या देखते हुए ये निर्णय लेने जा रही है। पार्टी के पदाधिकारी ये बताते हैं की उनके नाम की घोषणा होनी शेष है । नदीम जावेद 2012 में जौनपुर सदर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।
नदीम के नाम पर लगेगी मुहर? जौनपुर की सदर विधानसभा सीट में सातवें चरण में चुनाव होना है। कांग्रेस पार्टी सदर विधानसभा में मुस्लिम उम्मीदवार उतारने जा रही है। दरअसल सदर विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है। ऐसे में पार्टी ने कई मुस्लिम चेहरों की प्रोफ़ाइल को खंगाला था। पार्टी के पदाधिकारी बताते हैं कि आलाकमान ने नदीम जावेद का नाम लगभग फाइनल कर दिया है। इस मामले में औपचारिकता शेष है।सदर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज और पूर्व विधायक नदीम जावेद के नाम पर विचार कर रही थी। पार्टी के पदाधिकारी बताते हैं कि समिति की बैठक में विचार विमर्श के बाद नदीम जावेद के नाम पर मुहर लग गयी है। पार्टी अगली सूची में उनके नाम का ऐलान कर सकती है।