मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने मेडिटेशन सेशन (meditation session) की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो बहुत ही मनमोहक हैं.
वैसे बॉलीवुड में तो हर सितारा फिटनेस फ्रीक है, लेकिन इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ता है टीवी की ‘नागिन’ यानी अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) का. मौनी खुद को फिट रखने के लिए जिम से ज्यादा योग पर भरोसा करती हैं. इस बात का सबूत वे समय-समय पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देती रहती हैं.
दुबई में फंस गई हैं मौनी रॉय
मौनी रॉय अपने प्रशंसकों को नाराज होने का मौका नहीं देती हैं. उनके लिए वे अपनी दिलचस्प तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस समय एक्ट्रेस मौनी रॉय दुबई में फंसी हुई हैं क्योंकि कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वहां लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. मौनी फोटो और वीडियो साझा करके यह बता रही हैं कि वे लॉकडाउन में दुबई में कैसे रह रही हैं.
इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कैप्शन- आई ऑन मेडिटेशन ब्लिश्म
अब मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने मेडिटेशन सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो बहुत ही मनमोहक हैं. मौनी चेक वाले पायजामे और नेवी ब्लू टैंक टॉप में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनकी मस्त मुस्कुराहट को देखकर आप फिर से उनके प्यार में पड़ सकते हैं. उन्होंने अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन लिखा है- आई ऑन मेडिटेशन ब्लिश्म (ionMeditation blissm). लॉकडाउन के कारण अधिकतर बॉलीवुड सेलिब्रिटिज घर पर ही सबसे ज्यादा समय बिताने को मजबूर हैं. घर पर ही रहने के कारण बॉलीवुड सितारे नए-नए स्किल सीख रहे हैं, नई चीजें तलाश रहे हैं.
इन कलाकारों के साथ अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखेंगी रॉय
जहां तक मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की बात है तो उन्होंने आखिरी बार ‘मेड इन चाइना’ में राजकुमार राव के साथ काम किया है. इसके अलावा उनकी मिखिल मुसाले द्वारा अभिनीत फिल्म पिछले साल 25 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी. मौनी रॉय की जिस फिल्म का काम चल रहा है उसका नाम ‘ब्रह्मास्त्र’ है. इसमें वे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ पौराणिक ड्रामा में अपना रोल निभाएंगी.