जौनपुर!
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेन्ज वाराणसी द्वारा थाना कोतवाली जौनपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान थाने की साफ-सफाई,रजिस्टर के रख रखाव,बैरकों की व्यवस्था,मेस,हेल्प डेस्क,सीसीटीएनएस,हवालात,मालखाने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।