मेडिकल कॉलेज का मेरा सपना पूरा हुआ :श्रीमती अनुप्रिया पटेल
-जनपद का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य
संकल्प सवेरा,मिर्ज़ापुर। बहुप्रतीक्षित मां विंध्यवासिनी स्वायत्त शासी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का सोमवार को हुए लोकार्पण के बाद स्थानीय सांसद केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उनका एक बड़ा सपना आज पूरा हुआ। खुशी इस बात की है कि सांसद के रूप में पहले कार्यकाल में इसका शिलान्यास किया गया, आज दूसरे कार्यकाल में लोकार्पण भी हो गया।
श्रीमती पटेल ने कहा कि मिर्ज़ापुर का सर्वांगीण विकास उनका लक्ष्य है। अभी जो परियोजनाएं चल रही हैं, उनका भी लोकार्पण निकट भविष्य में होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मिर्ज़ापुर जनपद की जनता का अपार स्नेह उनके साथ है। इसी ताकत के बूते वे यहाँ के विकास के लिए कुछ कर पा रही हैं।
उन्होंने कहा कि इंजीनियरिग कॉलेज और केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण के साथ एनएच 7 के फोरलेनिंग का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। शीघ्र ही इन तीनों बड़ी परियोजनाओं का भी लोकार्पण होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनपद में एक सैनिक स्कूल का भी उन्होंने सपना देखा है। इसकी स्थापना की भी प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और मुख्य मंत्री माननीय श्री योगी आदित्य नाथ जी के प्रति आभार जताया।