जौनपुर को उद्योग एवं रोजगार देना है मेरा मकसद:कृपाशंकर सिंह।
उत्तर_भारतीय_संघ के द्वारा मुंबई के बांद्रा में विशेष चुनावी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन
संकल्प सवेरा, मुंबई। उत्तर_भारतीय_संघ के द्वारा आज मुंबई के बांद्रा स्थित कार्यालय में विशेष चुनावी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे जौनपुर निर्वाचन क्षेत्र के निवासी एवं उत्तर भारतीय संघ के महत्वपूर्ण जनों के साथ जौनपुर73_लोकसभा के लोकप्रिय एवं कर्मठ प्रत्याशी श्री_कृपा_शंकर_सिंह उपस्थित रहें,।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की उनका पहला एजेंडा जौनपुर को उद्योग एवं रोजगार देना है, एवं समस्त लोककल्याणकारी कार्यों से जनता के हित को सर्वोपरि रखना है, जनता ने भी खुले मन से अपनी माटी के लाल का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए, जौनपुर लोकसभा में बदलाव का नारा बुलंद किया।
कार्यक्रम के आयोजक श्री संतोष आर. एन. सिंह जी एवं अन्य पदाधिकारियों को इस भव्य कार्यक्रम के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।
#kripashanakarsingh #जौनपुर_की_माटी_के_लाल















