मुफ्तीगंज स्थानीय विकास खंड के पसेवां गांव में निकास निषाद के घर उनकी पुत्री की हत्या में शोक ब्यक्त करने पहुंचे सपा के पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने कहा कि यह सरकार हर तरफ से बिफल है इस सरकार में हत्या बलत्कार चरम पर है इस सरकार में गरीबो की सुनवाई नहीं है लेकिन गरीबों की लड़ाई सपा के सिपाही लड़ेगें इन हत्यारों के खिलाफ और सरकार के खिलाफ विधान सभा तक लड़ने का कार्य सपा के लोग करेगे हर सम्भव गरीबों की मदद करगें इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रामलौटन निषाद,संजय सरोज,सचिन यादव,राकेश अहिर,राहुल चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।