जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र घनश्यामपुर गांव में सडक किनारे शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी। सुबह इसकी जानकारी होने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया तथा पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।
शनिवार की सुबह बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव में लकड़ी के टाल के बीच खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे लेने के बाद जांच पड़ताल किया तो मृतक की पहचान घनश्यामपुर गांव के निवासी राजेश तिवारी की के रूप में हुई । जौनपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर मे राजेश तिवारी नाम के ब्यक्ति ने अपने साथी के साथ शराब पियें हुए थे जो दोनो मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया था सूत्रो की माने तो जहां साथी ने लकड़ी के डन्डे से प्रहार करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद हत्या में प्रयोग की गई लकड़ी का डन्डे को बरामद किया है ।