हत्या और एससी-एसटी का आरोपी भेजा गया जेल
संकल्प सवेरा,सुइथाकला|बीते दस सितम्बर को क्षेत्र के डढ़वा भिवरहाँकला गाॕव में डण्डे से हुई वृद्ध की मौत के मामले में हत्या और एससी-एसटी के आरोपी को इलाकाई पुलिस जेल भेज दी|
बता दे कि उक्त गाॕव में बीते सोमवार देर शाम एक ब्राह्मण की पम्पिंग सेट पर उसी गाॕव का निवासी 82 वर्षीय राम आसरे हरिजन का खुटहन थाना क्षेत्र के असरफगढ़ निवासी65वर्षीय दयाराम यादव पुत्र पलटू से कहासुनी और मारपीट हो गयी थी|जिसमें राम आसरे की मौके पर ही मौत हो गयी थी|इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दयाराम की मौके पर ही दैहिक समीक्षा कर दी थी|
पुलिस घटना के बाद आरोपी को पुलिस की निगरानी में जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराई थी|इधर तहरीर के आधार पर आरोपी को हत्या और एससी-एसटी के तहत निरूद्ध कर रखा था|पर विज्ञप्ति में गिरफ्तारी रविवार को दिखाते हुए चालान न्यायालय को भेज दिया गया|












