चोरी के बिभिन सामान व उपकरण बरामदक्षेत्र में बिभिन्न घरों में हुई चोरियो का हुआ खुलासा
मुंगरबशाहपुर। पुलिस अधीछक के निर्देश परअपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीछक ग्रामीण एवम क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल निर्देशन में गुरुवार की सुबह साढ़े पांच बजे सट वा तिराहे पर मुखबिर की सूचना पर थानाध्यछ अरविंद कुमार यादव,उपनिरीछक मनोज कुमार सिंह हमराही सिपाही विमल दुबे ,अमित कुमार राय ,रमेश यादव,सुनील यादव ,कमालुद्दीन खान के साथ क्षेत्र में हुई चोरियो के वांछित अपराधियो के बारे में वाहन चेकिंग कर रहे थे इतने में एकांत स्थान पर आधा दर्जन चोर चोरी की योजना बना रहे थे चारो तरफ से घेराबंदी कर तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया चार फरार हो गए गिरफ्तार चोरो ने पूछताछ में क्षेत्र में हुई आधा दर्जन चोरियो को स्वीकार किया चोरो ने अपना नाम अनिल मुसहर पुत्र नन्हे बनवासी निवासी रामपुर ,राजू पासी पुत्र भोला पासी व राजेश सिंह पुत्र शीतला प्रसाद सिंह निवासी पुराओपुर बताया ,चोरो के पास से एक लोहे की रॉड ,पिलास ,कटर ,मंगलसूत्र ,थाली अलुमिनियम ,थाली स्टील ,ग्लास ,कटोरा,लोटा ,प्रेसरकूकर ,कड़ाही ,भगोना ,चम्मच व 3535 रुपये नगद बरामद हुआ क्षेत्राधिकारी विजय कुमार सिंह व थानाध्यछ अरविंद कुमार यादव ने बताया तीनो चोर बहुत ही शातिर है राजेश सिंह दिनभर बाइक से क्षेत्र में घूम कर बंद घर को तलाशता था रात्रि होने पर सभी चोरो को वहाँ तक पहुचाता था तीनो चोरो के विरुद्ध धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया











