श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा घनश्यामपुर में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
(जौनपुर) श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा घनश्यामपुर में मंगलवार को बच्चों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली। जिसमे विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं समेत विद्यालय के प्रबन्धक, गुरुजन, अभिवाहक व क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कलश यात्रा विद्यालय परिसर से निकलकर तिलवारी, रामनगर, बीबीपुर गॉव होते हुए पुनः विद्यालय पहुची। इस दौरान महिलाओं ने भजन व मंगलगीत गाया। जगह- जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर सिर पर कलश रखे बच्चों का स्वागत किया। कलश यात्रा समाप्ति के पश्चात विद्यालय परिसर में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ काशी नगरी से पधारे भागवताचार्य कथा वाचक पंडित रामसूरत द्विवेदी जी ने विधिवत पूजन अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रारम्भ कराया। उन्होंने पंडाल में उपस्थित भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा को विस्तार से बताया और कहा फल की चिंता किये बगैर प्राणी को निरंतर कर्म के पथ पर चलते ही रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुम्बई के प्रसिद्ध उद्योग पति समाजसेवी अशोक सिंह ने दिव्यांग व प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान दिलीप गुप्ता, राजेश सिंह, रामलखन सिंह, विष्णुकात, विरेंद्र यादव, अंकित , जितेंद्र ,रंजू ,पूजा, जूही ,रीना, शशिकला राजधारी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।