बक्शा(जौनपुर) कृषि विज्ञान केंद्र पर शुक्रवार को पहुँचे सांसद श्यामसिंह यादव ने कहा कि किसान तकनीकी खेती कर उत्पादन बढ़ा सकते है। उन्होंने कहा कि किसान आय के साधन को बढ़ाकर जीवन को खुशहाल बना सकते है। उन्होंने कहा कि आज देश की आबादी जिस तरह से बढ़ रही है ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों की जिम्मेवारी बढ़ जाती है। उन्होंने प्रगतिशील किसानों को पानी की बचत करने की सलाह दी।

सासंद द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। सासंद श्यामसिंह कृषि विज्ञान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत फसल प्रणाली प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रवासी प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार कनौजिया ने स्वागत भाषण एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
मंचासीन देवराज पाण्डेय ने जर्जर विद्युत तार को बदलवाने की मांग किया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ. सोमेन्द्र नाथ, डॉ. सन्दीप कुमार, डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सोनकर, डॉ. अनिल कुमार यादव, मौसम विशेषज्ञ पंकज जायसवाल, अनुविन्द सिंह, अमित सिंह, सुरुचि सिंह, मंचासीन प्रबन्धक सूर्यप्रकाश बबलू, प्रगतिशील किसान रामजीत मौर्य, त्रिभुवन सिंह, दुर्गा मौर्या, सेवानिवृत्त बीडीओ धर्मराज यादव, शोभनाथ यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।












