जौनपुर लोकसभा क्षेत्र का दुर्भाग्य जनता से दूर सांसद
जो हारा हो डटा है जो जीता वो भगा है
सांसद_जौनपुर की क्षेत्र से जनता से न मिल पाने की शिकायत एक दशक से जनता झेल रही सब शेर_पे_सवा_शेर गायब रहने को
2014 – डाक्टर_कृष्ण_प्रताप_सिंह( भाजपा )
2019 – श्याम_सिंह_यादव ( बसपा + सपा गठबंधन )
2024 – बाबू_सिंह_कुशवाहा ( सपा + कांग्रेस गठबंधन )
संकल्प सवेरा, जौनपुर। जौनपुर सदर क्षेत्र का दुर्भाग्य जनता से दूर रहने की शिकायत पर 2014 में मतदाताओं ने भाजपा से सांसद रहे डाक्टर कृष्ण प्रताप सिंह केपी को नकारने के बाद 2019 में सपा बसपा गठबंधन से सांसद श्याम सिंह बसपा को बनाया । लेकिन वो उनसे बढ़कर निकले वह तो पूरे कार्यकाल में कंफ्यूज रहे की वह किस दल में है ।
और वही एकलौते जनप्रतिनिधि रहे जो हर कुछ दिनों अपने दल के नेताओं को छोड़ सभी दलों के सर्वोच्च नेताओं से मुलाक़ात करते चाहे वह प्रधानमंत्री मोदी जी हो या मुख्यमंत्री योगी जी , कांग्रेस संरक्षक सोनिया गांधी , सांसद राहुल गांधी ,, सपा मुखिया अखिलेश यादव संग तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट करते अपने दल की मुखिया को छोड़ कर ।जिले में पिकनिक दौरे पर आने पर क्षेत्र में यदा कदा दिखकर तस्वीरें वायरल की ।
मतदाताओं ने 2024 में इनको नकारने के बाद सपा कांग्रेस गठबंधन से बाबू सिंह कुशवाहा को सांसद बनाया ।
इनका भी हाल शेर पे सवा शेर वाला हाल ।
यह जिस दल से चुने गए उस दल से ज्यादा अपने बनाये हुए दल की गतिविधियों व प्रचार प्रसार में हैं ।
इनसे सम्पर्क तो जनता तो दूर जिस पार्टी से सांसद बने है उसके कार्यकर्ता भी मुख्य अतिथि की तरह ही मुलाक़ात करने का सौभाग्य समझते । सोर्स अजित बादल।