कोरोना की तीसरी लहर को लेकर क्षेत्रीय साॅसद का प्रयास शुरू
ऑक्सीजन प्लांट मे देरी पर डीएम से की वार्ता
संकल्प सवेरा,मछलीशहर। क्षेत्रीय भाजपा साॅसद बी पी सरोज कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अभी से जागरूकता दिखाते हुए रोकथाम के प्रभावी उपाय शुरू कर दिया है। उन्होंने 48 लाख के उपकरण स्थानीय सीएचसी को देने का प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा है।
साॅसद बी पी सरोज ने अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा के आवास पर बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की भविष्यवाणी की जा रही है। कहा जा रहा है कि वह पहले से विनाशकारी होगी। अपने क्षेत्र की जनता के लिए उन्होंने दो सीएचसी को गोद लिया है।
मछलीशहर सीएचसी के लिए दस आईसीयू बेड और इतनी ही संख्या मे पैरामानीटर दिया है। इसके अलावा डिजिटल मोबाइल एक्सरे मशीन भी दी जा रही है। ऑक्सीजन प्लांट लगने मे हो रही देरी पर साॅसद ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मोबाइल पर वार्ता करके देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल शुरू कराने का निर्देश दिया। कहा कि कोरोना की दूसरी लहर मे सबसे बेहतरीन तरीके से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा डब्ल्यू एच ओ ने की है।
कहा कि बतौर साॅसद उनका पूरा प्रयास है कि तीसरी लहर आने से पहले ही उनका लोकसभा क्षेत्र स्वास्थ्य मामलों मे काफी हद तक आत्मनिर्भर हो जाये।