सांसद बी पी सरोज ने बंधवा कुंवरपुर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की
SANALP SAVERA मछलीशहर रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग को बंधवा बाजार से कुंवरपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए स्थानीय सांसद बी पी सरोज ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की है। लगभग 9 किलोमीटर लम्बे मार्ग का प्रयोग मछलीशहर जंघई मार्ग पर स्थित बंधवा बाजार से कुंवरपुर तक पहुंचने के लिए शार्ट कट के रूप में किया जाता है। बंधवा से मछलीशहर होते हुए कुंवरपुर पहुंचने के लिए कुल 16 किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है जिस कारण भारी वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं जिस कारण यह सड़क टूट गई है और वर्तमान में जर्जर स्थिति में है। इसके बन जाने से क्षेत्रवासियों को बहुत सहूलियत होगी।












