जौनपुर। सांध्य हिन्दी दैनिक जौनपुर समाचार के संपादक और प्रतिष्ठिïत दवा व्यवसाई संगठन सीसीडब्लूए के संरक्षक महेंद्र बंधु के 83 वर्षीय पिता रामशंकर लाल शुक्रवार की रात पंचतत्व में विलीन हो गये। स्व. लाल वायुसेना में कार्यरत थे और 1962 में जम्मू कश्मीर तथा 1965 में दिल्ली यूनिट में अपनी कुशलतापूर्वक सेवाएं दी। सेना से अवकाश ग्रहण करने के बाद औषधि पेशे से जुड़ गये जिसमें कई दशक तक बने रहे। निधन का समाचार मिलते ही उनके पुत्र श्री बंधु अपने परिवार के साथ लुधियाना की ओर रवाना हो गये। ज्ञातव्य हो कि मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। तीन पुत्रों में से सबसे बड़े पुत्र महेंद्र बंधु जो पशु औषधि केन्द्र के साथ-साथ मीडिया जगत में, दूसरे पुत्र धर्मेन्द्र कुमार स्टेशन रोड स्थित शंकर मेडिकल हाल तथा सबसे छोटे पुत्र देश के जाने माने चिकित्सक हैं। निधन का समाचार मिलते ही दैनिक जौनपुर समाचार कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर श्रद्घांजलि दी गयी। उक्त अवसर पर राकेश द्विवेदी, रमेश यादव, सुधीर सिंह, राहुल प्रकाश गौतम, राजेश गुप्त, इशरत हुसैन, हुबलाल यादव, जेड. हुसैन, हसीन, पप्पू यादव, अरविंद यादव, रजनीश राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।











