अज्ञात वाहन के टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
बक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर – रायबरेली राजमार्ग पर पकड़ी ब्लाक के समीप बरमबाबा मंदिर के सामने हुआ दर्दनाक हादसा
मृत युवक देवरिया जिले का था निवासी, जल जीवन मिशन टीम में था सुपर वाइजर
सिकरारा: बक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर – रायबरेली राजमार्ग पर पकड़ी ब्लाक के समीप बरमबाबा मंदिर के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
लोगो की माने तो मृत युवक देवरिया जिले के फुलवारी थाना क्षेत्र के बदया गांव निवासी पदमाकर तिवारी जनपद में चल रहे जल जीवन मिशन टीम में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है। गुरुवार को दिन में लगभग साढ़े तीन बजे वे डीहजहनियां कार्यालय से मोटर साइकिल लेकर जौनपुर शहर कार्यालय के लिए निकले थे। राहगीरों की माने तो अज्ञात वाहन से टकराकर वो लगभग चार बजे उक्त मार्ग पर मृत हालत में सड़क किनारे पड़े थे। लोगो ने सूचना सौ नंबर पुलिस के साथ बक्शा थाना पर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।