संकल्प सवेरा, जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा नगरीय क्षेत्र की 02 उचित दर दुकान शिवशंकर बिन्द, उचित दर विक्रेता मीरपुर एवं पारस नाथ, उचित दर विक्रेता मोहल्ला शकरमण्डी नगर पालिका परिषद, जौनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत किये गये जा रहे निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में कार्डधारको से जानकारी ली गयी तथा मौके पर जिलाधिकारी द्वारा उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कोरोना के लक्षण, कोरोना किट की उपलब्धता तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप पर सूचना तैयार करें, साथ ही 45 वर्ष से अधिक के राशनकार्डधारको/सदस्यों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें।












