पिकअप और मोटरसाइकिल की टक्कर में साली व बच्चे की मौत
पति -पत्नी गम्भीर रूप से घायल
पिकअप चालक गाड़ी मौके पर छोड़ भागने मे सफल
संकल्प सवेरा,रामपुर -स्थानीय थाना क्षेत्र के गंधौना ग्राम के निकट भदोही- जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार को पिकअप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे गोपीगंज थाना क्षेत्र के संसारापुर निवासी प्रकाश यादव पुत्र रमाशंकर यादव अपनी पत्नी ललिता के साथ अपने पुत्र सत्या 4 वर्ष व साली निशा यादव पुत्री चुन्नू यादव के साथ चौकिया से दर्शन कर लौटते समय पिकअप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे पुत्र व साली की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई तथा पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।