संदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटी की झुलसने से मौत
महराजगंज,संकल्प सवेरा।थाना क्षेत्र के चारों गांव में एक महिला और उसकी मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करने में जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक महाराजगंज थाना क्षेत्र के चारों गांव निवासी बिहारी लाल विश्वकर्मा रोजी रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र रहता है।
घर पर उसकी पत्नी सीमा विश्वकर्मा उम्र लगभग 33 वर्ष अपनी 14 माह की पुत्री दिव्यांशी के साथ रहा करती थी। रविवार की सुबह उसके घर के अंदर से चीख पुकार की आवाज आने लगी। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घर पर पहुंचे तो वह बुरी तरह से झुलस गई थी। सूचना पर घटनास्थल पर एबीएस चौकी प्रभारी हरीश चंद्र सिंह व पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों ने बताया कि खाना बनाते समय उसके साड़ी का पल्लू पकड़ लिया जिससे वह और उसकी बच्ची झुलस गई है।
मां बेटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है। वाराणसी ले जाते समय मां व बेटी की मौत हो गई।












