बिना ब्लड लेस हुआ ऑपरेशन जच्चा बच्चा स्वास्थ्य
जिला हॉस्पिटल ऑपरेशन थियेटर मैं तीसरे बच्चे की ऑपरेशन कर हुई डिलीवरी
एक सीजर डॉक्टर व संबंधित स्टाफ के सहारे सफल हुआ ऑपरेशन
सोनभद्र,संकल्प सवेरा । जिला हॉस्पिटल में शुक्रवार दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र का एक डिलीवरी केस पहुंचा जहां दो बड़े ऑपरेशन से महिला का डिलीवरी हो चुका था वहीं तीसरी डिलीवरी के लिए ऑपरेशन होना अनिवार्य था जिसको लेकर परिजन काफी परेशान थे वही सीएमएस डॉक्टर के कुमार के मार्गदर्शन पर सीजर डॉक्टर मंजू कुमार व संबंधित स्टाफ के साथ उपस्थित संसाधनों के साथ तीसरा बड़ा ऑपरेशन किया वहीं सीजर डॉक्टर मंजू ने बताया कि जिला हॉस्पिटल में अभी तक हमारे जानकारी में इतने बड़ा ऑपरेशन से बिना ब्लड ले या ऑपरेशन पहला हुआ है
वह जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है दो बार ऑपरेशन से पीड़ित महिला को बच्चियां हुई थी वह इस बार बेटा हुआ है इसके उपरांत महिला का नसबंदी भी कर दिया गया परिजनों के सहमति से इस ऑपरेशन में अक्सर दो-तीन यूनिट ब्लड की अति आवश्यकता पड़ती है मगर यहां पर स्टाफ के सहयोग व सीजर कर बिना ब्लड ऑपरेशन किया गया वहीं ऑपरेशन के बाद महिला को किसी भी प्रकार से दोबारा हॉस्पिटल का चक्कर न लगाना पड़े उसके लिए चमड़ी में घुलने वाले टाका के धागे का प्रयोग किया गया
जिससे कि 1 हफ्ते के अंतराल वह टाका अपने आप अंदर ही भूल कर खत्म हो जाए और किसी प्रकार से कोई इंफेक्शन महिला के बॉडी में ना जाए और ना ही महिला जिला अस्पताल या किसी भी हॉस्पिटल का चक्कर लगाए उपाय वही ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं पूरी तरह से परिजन खुश है चार-पांच दिन के अंतराल उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा अक्सर ऐसे केस में 2,3 सीजर डॉक्टर के साथ ही ऑपरेशन करने का कार्य किया जाता है
लेकिन सीएम साहब के मार्गदर्शन पर या सफलतापूर्वक एक्सीजन व चिकित्सक स्टाफ के सहारे किया गया जो सफल रहा। उस दौरान टीम में डॉ पीके सिंह, किरण भारती, सरिता सिंह पंकज, एसएनसीयू स्टाफ रोमा और रीता की सहायता रही।
 
	    	 
                                












