धान की रोपाई करते समय खेत के चारों तरफ लगाए गए झटका मशीन की तार में करंट प्रवाहित होने से चपेट में आकर मां बेटे की मौत
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तर गांवा में धान की रोपाई करते समय खेत के चारों तरफ फसलों की सुरक्षा के लिए लगाए गए झटका मशीन तथा तार में अज्ञात कारणों से करंट प्रवाहित होने से उसकी चपेट में आकर खेत में धान की रोपाई कर रहे मां और बेटे की मौत हो गई घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया तथा सूचना पर जाफराबाद और गौरा बादशाहपुर थाने की पुलिस पहुंचकर मौके पर छानबीन में लगी रही।
उतरगांवा निवासी मंटू राय ने अपने खेत की सुरक्षा के लिए चारों तरफ झटका मशीन के द्वारा तार लगा रखा था। शनिवार को शाम लगभग 5:30 बजे सरैया बदरुद्दीनपुर निवासी लोधी वनवासी 30 अपनी मां बासमती देवी 55 के साथ मंटू राय के खेत में धान की रोपाई कर रहा था। किसी बीच अज्ञात कारणों से झटका मशीन में बिजली प्रवाहित होने लगी। जिससे आंजन बासमती देवी खेत के किनारे पहुंचकर तार के संपर्क में आकर गिरकर छटपटाने। लगी मां को छटपटाता देखा उसका बेटा लोधी वनवासी उसे बचाने के लिए दौड़ा तथा मां को तार से अलग करने के प्रयास में वह भी विद्युत् की चपेट में आ गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मौके पर मां बेटे की मौत हो गई। सूचना पर जाफराबाद थाने तथा गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी रही। मृतक के परिजन मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।