जौनपुर में आधा दर्जन से अधिक थानाध्यक्ष इधर से उधर
बृजेश कुमार गुप्ता गौराबादशाहपुर के नए थानाध्यक्ष
जौनपुर,संकल्प सवेरा। पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा ने बीती रात आधा दर्जन से अधिक थानेदारो का तबादला करते हुए उनके कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। सभी को तत्काल प्रभाव से नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
स्थानांतरण के इस क्रम में थाना सुजानगंज से रोहित मिश्रा को थानाध्यक्ष बदलापुर, वाचक पुलिस अधीक्षक महेश पाल को थानाध्यक्ष सुजानगंज, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर अवशेष नाथ को प्राभरी निरीक्षक मछलीशहर, घनानंद त्रिपाठी को शिकायत प्रकोष्ठ से वाचक पुलिस अधीक्षक, चन्दन राय को
गौराबादशाहपुर से चन्दवक, बृजेश कुमार गुप्ता को आईजीआरएस सेल से थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर, महेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष चंदवक से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, यजुवेंद्र कुमार सिंह को मछलीशहर से प्रभारी आईजीआरएस सेल में नयी तैनाती दी गई है। सभी को नयी तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करा दिया गया है।













