भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों (Covid-19 Infection) के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में चौथे नंबर पर है. भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19 Infected) के मामले बढ़कर अब 33 लाख 87 हजार 501 हो गए हैं. लगातार दूसरे दिन 75 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस आए. गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्ड 77,266 नए मामले मिले. 24 घंटे में 1,057 संक्रमितों की मौत भी हो गई. दुनियाभर के देशों की बात करें तो भारत में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. वहीं, सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में हम तीसरे नंबर पर हैं, जबकि कोरोना से सबसे ज्यादा मौत के मामले में हमारा चौथा स्थान है. भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
Health Ministry) के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 7 लाख 42 हजार 23 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 61 हजार 529 लोगों की जान जा चुकी है. 24 घंटे में 9 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए. अब तक कुल 3.9 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है. देश में रिकवरी रेट अब 76.24% हो गया है.
7 अगस्त को देश में पहली बार कोरोना के 60,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. तब से यह ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को पहली बार 75,760 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. बीते 24 घंटे में न सिर्फ डेली केस में बल्कि कुल मामलों में भी एक महीने में ये अब तक की बड़ी छलांग है. जबकि, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 43,000 से अधिक मामले आए और ब्राजील में 47,000 से अधिक नए केस मिले हैं.
 
	    	 
                                












