देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. संक्रमितों की संख्या 52हजार के पार चली गई है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के अनुसार मृतकों की संख्या 1783 और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 52952 बताई गई. देश भर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 35902 है और अस्पताल से अब तक 15266 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं.कोविड-19 मरीजों की संख्या के लिहाज से भारत 15वें स्थान पर है, लेकिन रोज मिलने वाले मरीजों के मामले में 5 सबसे खराब हालात वाले देशों में शामिल हो चुका है. पिछले 6 दिनों का ग्राफ देखें तो 1 मई से 6 मई के बीच 704 लोगों की मौत हुई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच चुका है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा स्पाइक देखने को मिला. वहीं, दिल्ली में 24 घंटे में 428 केस मिले हैं. यहां पर कोरोना के कुल 5532 केस हो गए हैं.अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1233 नए मामले सामने आए है. यह सबसे ज्यादा स्पाइक देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में मुम्बई में 769 नए मामले, 25 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,90,879 लोगों की टेस्टिंग की गई है. कुल टेस्ट में से 1,73,838 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है.देशभर में जहां संक्रमण और मौत के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं. गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और पंजाब भी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं. केरल में अब तक संक्रमण के 500 से अधिक मामले सामने आए हैं, लेकिन बुधवार को राज्य में इस महामारी का एक भी मामला सामने नहीं आया.