Rahul Duby
नई दिल्ली.,संकल्प सवेरा। देशभर से अब कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते के दौरान संक्रमण के नए केस में 67 फीसदी का इज़ाफा हुआ है. इन सात दिनों के दौरान एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इतना ही नहीं पिछले एक हफ्ते के दौरा मौत की दर में भी 41 परसेंट की बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 9 हफ्तों के बाद सबसे ज्यादा 1239 लोगों की जान गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि भारत में पिछले बार के मुकाबले मौत की दर बेहद कम है.
पिछले एक हफ्ते (15-21 मार्च) के दौरान देशभर में 2.6 लाख नए केस सामने आए हैं. जबकि इससे पिछले हफ्ते 1.55 लाख नए मामले सामने आए थे. यानी पिछले साल से लेकर अब तक कोरोना की रफ्तार में ये सबसे बड़ा इज़ाफा है. इससे पहले पिछले साल 20-26 जुलाई के बीच 34 फीसदी नए केस में बढ़ोतरी हुई थी. उस वक्त एक हफ्ते से दूसरे हफ्ते के मुकाबले 80 हज़ार नए केस सामने आए थे.
सबसे बड़ा इज़ाफ़ा
रविवार को भारत में कोरोना के 47 हज़ार से ज्यादा नए केस सामने आए. पिछले 130 दिनों के बाद ये एक दिन में सबसे बड़ा इजाफा है. इससे पहले एक दिन में इतने ज्यादा संक्रमण के मामले पिछले साल 11 नवंबर को आए थे. पहले की तरह इस बार भी कोरोना की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र पर पड़ी है. रविवार को यहां 30 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए.