टीवी सीरियल ‘नजर’ फेम एक्ट्रेस मोनालिसा हमेशा ही चर्चा में बनीं रहती हैं। मोनालिस भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं।
_2021_8_25_161359.jpg)
मोनालिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव से पति संग अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह विक्रांत सिंह राजपूत के साथ अंडरवॉटर एंजॉय करती दिख रही हैं।
_2021_8_25_161456.jpg)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा जिस रेस्टोरेंट में हैं वो पानी के बीचों बीच बना हुआ है। वहीं मोनालिसा, विक्रांत संग अलग अलग पोज देती दिख रही हैं।
_2021_8_25_161531.jpg)
इस दौरान मोनालिसा ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का वनपीस पहना हुआ है। वहीं विक्रांत सिंह काफी फंकी लुक में दिखाई दे रहे हैं।