आधुनिक स्वीट्स शुद्ध देशी घी से निर्मित गुजियो का संग्रह
होली मंगलमय हो 2024
आधुनिक स्वीट सिविल लाइन जौनपुर
संकल्प सवेरा, जौनपुर। होली के पावन पर्व पर समय अनुसार मिलावटी खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचने के लिए आपको सचेत करते रहना मैं अपना सामाजिक कर्तव्य समझता हूं उक्त बातें आधुनिक स्वीट्स के अधिष्ठाता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कही।
वर्तमान समय में इस होली के अवसर पर दूध और खोवा में अत्यंत हानिकारक पदार्थ का मिला हुआ होना संभव हो सकता है जो आपके परिवार की खुशी को तार तार कर सकता है मैं अपने उपभोक्ताओं और शुभचिंता को सलाह देता हूं कि जल्दबाजी में आकर और सस्ता के चक्कर में मिलावट करने वालों जल साजों के चक्कर में ना पड़े अत्यंत विश्वसनीय दुकानों से ही खाद्य पदार्थ की खरीदारी करें।
होली मंगलमय हो।
आधुनिक स्वीट्स शुद्ध देशी घी से निर्मित गुजियो का संग्रह।
रेट इस प्रकार है
शुद्ध स्पेशल गुजिया खोवा गरी किशमिश काजू से निर्मित मात्र 320 रुपए किलो
2. स्पेशल पान गुजिया ₹320 प्रति किलो
3.शुद्ध देसी घी से बनी हुई गुजिया ₹600 प्रति किलो
4.काजू गुजिया 750 रुपए प्रति किलो चंद्रकला 350 रुपए प्रति किलो
5.शुद्ध काजू की बर्फी ₹600 प्रति किलो
6.केसर काजू की बर्फी 750 रुपए प्रति किलो
7.राजस्थानी काजू गजक ₹800 प्रति किलो
8.काजू रोल ₹700 प्रति किलो
9.रसगुल्ला स्पेशल ₹12 प्रति पीस
10.होली स्पेशल गुलाब जामुन 14 प्रति पीस आप यहां से ले सकते है।
होली मंगलमय हो।