उ० प्र० योगी सरकार को घेरेगी मनरेगा सेना
विकास खंड सुजानगंज के 59 ग्राम रोजगार सेवकों सहित समस्त मनरेगा कर्मी 26 जुलाई को लखनऊ करेंगे कूच
संकल्प सवेरा,सुजानगंज (जौनपुर) अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एपीओ,तकनीकी सहायक,एकाउंटेंट, कम्प्यूटर आपरेटर सहित सभी 59 की संख्या में ग्राम रोजगार सेवक दिनांक 26 जुलाई सोमवार को विकास खंड परिसर से सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर बस के द्वारा लखनऊ के इको गार्डेन में आयोजित धरना/प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कूच कर रहे हैं ।
आज ग्राम रोजगार सेवकों के संबोधन के दौरान पूछे जाने पर ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलामहामंत्री डा श्याम शंकर मिश्र ने बताया कि, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मनरेगा कर्मियों के विरुद्ध बिना पद सृजित किये हुए ही जेम पोर्टल से नियुक्ति, गाइडलाइन के विरुद्ध गलत तरीके से मेट की भर्ती, ग्राम रोजगार सेवकों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उनके समानांतर एक नया पद पंचायत सहायक जिसका कोई औचित्य ही नहीं है
सृजित करने आदि को लेकर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के मनरेगा कर्मचारी (उप्र मनरेगा कार्मिक कल्याण संगठन , उप्र ग्राम रोजगार सेवक संघ, उप्र राज्य तकनीकी सहायक एसोसिएशन , कम्प्यूटर आपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ,
उप्र मनरेगा लेखा सहायक संघ आदि संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मचारी महासंघ के वैनर तले एकत्रित होकर सरकार से आर पार की लड़ाई के मूड में दिनाँक 26 जुलाई को लखनऊ के इकोगार्डेन में एकत्रित हो रहे हैं।
जिसमे प्रतिभाग करने के लिए सुजानगंज के सभी मनरेगाकर्मियों सहित सभी ग्राम रोजगार सेवक भी कल सुबह लखनऊ के लिए रवाना हो रहे हैं।












