जौनपुर। शाहगंज विधायक व पूर्व मंत्री शैलेंद्र कुमार यादव ललई, उनके भाई व पोत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद शुक्रवार को अब उनकी भयोहू पूर्व ब्लाक प्रमुख "नीलम यादव"की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। नीलम यादव को उपचार के लिए लखनऊ स्थित केजीएमसी में भर्ती कराया गया।
गौरतलब है कि बीते 16 जून को जांच में श्री यादव कोरोना संक्रमित पाए गए थे इसके बाद प्रशासन ने उनके परिवार के अन्य सदस्यों का नमूना लिया गया जिसमें मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में श्री शैलेन्द्र यादव के भाई संजय यादव व पोत्री सिद्धि कोरोना संक्रमित पाए गए।
शुक्रवार की सुबह आई रिपोर्ट में भाई संजय यादव की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम यादव भी कोरोना संक्रमित पायी गयी।