नवनिर्मित सड़क का हुआ शिलान्यास
बोले विधायक-जनप्रतिनिधि होता है जनता का सेवक
सुइथाकला,संकल्प सवेरा शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने सवायन व में नवनिर्मित सड़क का शिलान्यास किया|जो एक करोड़ सड़सठ लाख की लागत से लगभग4किलोमीटर लम्बी बननी है|जिसके क्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता का सही मायने में सेवक होता है|लेकिन इससे परे होकर पिछली सरकार के जनप्रतिनिधि ने जातिवाद और गुण्डागर्दी के क्षेत्र में विकास किया|लेकिन आज भाग्य का विषय है कि विकासपुरूष के रूप में केन्द्र और प्रदेश सरकार बगैर भेदभाव के सबका साथ सबका विकास करने के लिए कटिवद्ध है|
जनता की माँग पर ही इस सड़क के शिलान्यास का अवसर प्राप्त हुआ|विकास में जनसहयोग आवश्यक है|उन्होंने लोगों से कहा कि आज केन्द्र और प्रदेश की सरकार बगैर भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर विकास के लिए कटिवद्ध है|इस मार्ग के बन जाने से गंगौली तक जाने वाले राहगीरों की दूरी आधी कम हो जाएगी|बतौर वक्ता प्रमुख प्रतिनिधि डाँ उमेश चन्द तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा ने विधायक को विकास पुरूष बताया |
गौरतलब हो कि क्षेत्रीय जनता की माँग पर क्षेत्रीय विधायक ने विधान सभा की 16 सड़के मुख्यमंत्री से संस्तुति कराकर उक्त नवनिर्मित मार्ग के लिए धन आवंटित करवाया|जो लखनऊ बलिया राजमार्ग से बाया सवायन ऊसरा बस्ती होते हुए चिलबिली मार्ग तक कुल 2.600किलोमीटर तक बनना है|
जिसके लिए क्षेत्रवासियो ने विधायक के प्रति आभार जताया|इस अवसर पर सालिक वर्मा,सन्तोष तिवारी,अमन वर्मा,संजय सिंह,रमेश सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे|अध्यक्षता हृदय नारायण शुक्ला व संचालन संतोष कुमार दीक्षित के किया|