विधायक रमेश सिंह ने किया जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
अब फरियादियों को दौड़ भाग नहीं करना पड़ेगा हमेशा रहेंगे उपलब्ध
संकल्प सवेरा,शाहगंज जौनपुर शाहगंज नगर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी समर्थित निषाद पार्टी के विधायक रमेश सिंह के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन हुआ । यह कार्यालय तहसील के बगल खुटहन रोड पर स्थित मोती बिहार कॉलोनी में बनाया गया है । विधायक ने कहा कि तहसील के पास कार्यालय होने की वजह से लोगों को ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा ।
विधायक रमेश सिंह ने शनिवार सुबह पूजन और हवन के साथ कार्यालय में प्रवेश किया । इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता और फरियादी भी मौजूद रहे । विधायक रमेश सिंह ने उद्घाटन के बाद लोगों की समस्यायें भी सुनी और उसके जल्द निस्तारण का वादा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिया ।
उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि इस कार्यालय के जरिए सरकार द्वारा चलाई जा रही रही जनकल्याण योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों की समस्या तहसील और वहां के अधिकारियों से जुड़ी होती है । यही वजह है कि कार्यालय तहसील परिसर के नजदीक बनाया गया है, जिससे फरियादियों को ज्यादा दौड़भाग नहीं करना पड़ेगा । उन्होंने बताया कि उनके प्रतिनिधि के तौर पर सहयोगी संतोष पाण्डेय कार्यालय में हर वक्त जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे । क्षेत्र में रहने पर वह स्वयं ज्यादा से ज्यादा समय यहां जनता के बीच बिताएंगे ।