बदलापुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज,महराजगंज ब्लॉक में सई नदी पर राजापुर केटवली में पुल तथा बोझनाथ घाट पर पुल बनवाने की मांग किया
गभिरन(जौनपुर)17 मार्च,
बदलापुर विधानसभा से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने सोमवार को लोकभवन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बदलापुर विधानसभा में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यो से सम्बंधित द्वितीय पत्रिका “स्मारिका” भेंट किया तथा सीएम योगी को जौनपुर में ओलावृष्टि एवं बेमौसम बारिश से किसानो की फसलों को हुए नुकसान के कारण औचक निरीक्षण करके सहायता प्रदान करने हेतु पूरे जनपद के किसानों के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से बदलापुर विधानसभा में पॉलीटेक्निक कॉलेज, महराजगंज ब्लॉक में सई नदी पर राजापुर केटवली में पुल तथा बोझनाथ घाट पर पुल बनवाने की मांग किया।