विधायक केराकत ने जिला चिकित्साधिकारी क़े साथ केराकत सीएचसी का निरीक्षण
संकल्प सवेरा,केराकत क़े क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने जनपद क़े चिकित्साधिकारी राकेश कुमार क़े साथ निरीक्षण कर कोरोना क़े तीसरे लहर से लड़ने क़े लिए तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया।
बच्चों क़े लिए दो एनआईसीयू बेड,बीस संक्रमित मरीजों क़े लिए बेड, पंद्रह आक्सीजन प्लांट से सप्लाई वाले बेड,जैसे तमाम सुविधाओ से युक्त होगा सीएचसी केराकत का अस्पताल।
विधायक क़े मीडिया प्रभारी गौतम मिश्र गोलू ने बताया कि अस्पताल कों जोड़ने वाली सड़क,नाली तथा इंटरलाकिंग कों देखकर क़े क्षेत्रीय विधायक ने तत्काल निर्माण कराने हेतु सीएमओ कों निर्देशित किया । उक्त अवसर पर चिकित्साधीक्षक एक़े सिंह,आल्हाप्रसाद,आर डी चौधरी सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे












