जफराबाद विधायक ने कोतवालपुर गांव में ग्राम सचिवालय का किया लोकार्पण![]()
संकल्प सवेरा,गौराबादशाहपुर।जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगदीश नारायण राय ने धर्मापुर विकासखण्ड क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में बने ग्राम सचिवालय का फीता काटकर लोकार्पण किया।
शुक्रवार को जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में बने ग्राम सचिवालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पण के पूर्व उपस्थित बीडीओ काशी नाथ सोनकर व ग्राम प्रधान राजेश कुमार यादव ने विधायक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। ग्राम पंचायत सचिवालय के लोकार्पण के दौरान विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि ग्रामीणों के सुविधाओं को देखते हुए इस ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया गया है।
अब गांव के लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर सीधा यहां आकर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष रखेंगे। उन्होंने गांव के ग्राम प्रधान व सचिव को गुणवत्ता पूर्ण ग्राम सचिवालय बनाने पर प्रशंसा किया। श्री राय ने कहा कि ग्राम सचिवालय बनने से गांव के लोगो को भटकना नही होगा। इस मौके पर मौजूद एडीओ आई एस बी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम सचिवालय में ही ग्रामीणों के जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र, खतरा खतौनी बनवाने की भी व्यवस्था बहुत जल्द की जाएगी। जिससे गांव के लोगो को सुविधा मिलेगी।
इस दौरान बीडीओ धर्मापुर काशी नाथ सोनकर, एडीओ आई एस बी संजय श्रीवास्तव, लाल जी राम, ग्राम प्रधान राजेश कुमार यादव, जेई प्रेम चंद चौहान, बड़े लाल यादव व अनिल यादव मौजूद रहे।












