sankalp savera मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वाहन पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने पूरे प्रदेश मे लगाए पच्चीस करोंड़ पौधे।
विधानसभा केराकत के स्थानीय विधायक दिनेश चौधरी ने मुख्यमंत्री के द्वारा निर्धारित लक्ष्य उत्तर प्रदेश मे पच्चीस करोंड़ पौधरोपण कों साधने मे सहभागिता करते हुए अपने विधानसभा के विभिन्न ग्रामसभा बाँसबारी,भीतरी औऱ वरमलपूर मे ग्राम प्रधान सहित स्थानीय लोगों के साथ पौधरोपण किया। उक्त अवसर पर वनविभाग,विकासखंड कार्यालय के कर्मचारीयों के साथ विधायक के प्रतिनिधि आरडी चौधरी,लालप्रताप सिंह,प्रमोद शुक्ला,अमित सिंह औऱ मीडिया प्रभारी गौतम मिश्र गोलू उपस्थित रहे