उपचुनाव में संगठन द्वारा नौपेडवां मन्डल प्रभार में में मिलने के बाद लगातार क्षेत्रवासियों से जनसम्पर्क बैठक प्रवास और जनसंवाद का कार्यक्रम दूर सुदूर गाव-गाव, गली- गली कार्यकर्ताओं क़ी टोली के साथ जा जाकर के केराकत के विधायक दिनेश चौधरी भाजपा के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान कराने और करने का आग्रह कर रहे हैं
।विधायक के मीडिया प्रभारी गौतम मिश्र गोलू ने बताया क़ि विधायक जी के ऊपर केराकत क्षेत्र के साथ साथ मल्हनी विधानसभा को भी संवारने का जिम्मा संगठन ने दिया हैं उसके परिणामस्वरूप चौधरी जी लगातार जनता के बीच में बने हुए हैं लगे हुए हैं












