कोलकाता, संकल्प सवेरा । बंगाल की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस को टक्कर देने के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की आखिरी सूची भी जारी कर दी है। भाजपा अंतिम सूची में भी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम नहीं है। इसलिए अब साफ हो गया कि मिथुन इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। वह स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव प्रचार करेंगे।
7 मार्च को जब प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा की सदस्यता ली थी तब भाजपा सूत्रों ने कहा था कि मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता की किसी सीट से उतारा जाएगा लेकिन इस सीट से भाजपा ने रिटायर्ड लेफ्टिेनेंट सुब्रत साहा को टिकट देकर मैदान में उतारा है। अब चूंकि भाजपा ने आखिरी लिस्ट जारी कर दी है तब ये साफ हो चुका है मिथुन को भाजपा ने पार्टी में शामिल तो कर लिया है लेकिन उन्हें टिकट देकर चुनाव दंगल में नहीं उतार रही है। मिथुन चक्रवर्ती ने तीन दिन पहले ही कोलकाता के मतदाता बने हैं। गौरतलब है कि बंगाल चुनाव से पहले ही बंगाली मिथुन चक्रवर्ती ने अपना नाम मुंबई की वोटर लिस्ट से कटवाकर कोलकाता में दर्ज करवा लिया है। ऐसे में मिथुन चक्रवर्ती वोट तो दे सकेंगे लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे। नंदीग्राम जहां से तृणमूल प्रत्याशी ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं उनके विरोध में भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी के लिए मिथुन चक्रवर्ती 30 मार्च को चुनावी रैली करेंगे। इस चुनावी सभा में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।