गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सलोनी महिमापुर गांव की घटना
गौराबादशाहपुर(जौनपुर), गोरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सलोनी महिमापुर निवासी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता एक सात वर्षीया बालिका का शव गांव के बाहर स्थित एक कुएं से बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जबकि परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया घटना की छानबीन में पुलिस देर तक जुटी रही।
थाना क्षेत्र के सलोनी महिमा पुर गांव में सविता पुत्री सीता राम यादव उम्र 7 वर्ष 11 मार्च की शाम से घर से लापता है हो गई। बच्ची के पिता सीता राम ने शाम को स्वजनों से पूछा तो ज्ञात हुआ कि सविता घर पर नहीं है। काफी समय बीतने के बावजूद जब वह वापस नही लौटी तो लोग घबरा कर उसे गांव में ढूढने निकल पड़े। काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कही कुछ पता नही चला तो गौराबादशाहपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस भी बालिका को तलाश करने में जुटी रही।
मंगलवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो उन्हें खेतों में स्थित एक कुएं से दुर्गंध आती महसूस हुई। उत्सुकतावश जब झांक कर कुएं में देखा गया तो स्कूल की ड्रेस पहने हुए एक बालिका का शव पड़ा दिखा। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस और गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने रस्सी की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त 11 मार्च को गायब हुई सविता के रूप में हो गई।
इस बारे में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राम बहादुर चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला काफी संदिग्ध है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।