बरगुदर पुल के नीचे सई नदी में मिला लापता प्रियांशू का शव
संकल्प सवेरा सिकरारा : बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव निवासी 15 वर्षीय प्रियांशू गौतम का शव सिकरारा थाना क्षेत्र के बरगुदर पुल के नीचे सई नदी में मिला। प्रियांशू बुधवार को शाम को बख्शा थाना क्षेत्र के दुबरी नाथ मंदिर के पास नहाते समय डूबकर लापता हुआ था। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे।
https://youtu.be/j5KGXMbInQY
बुधवार की दिन में लगभग साढ़े नौ बजे बरगुदर पुल पर नदी में बहता हुआ शव देखकर लोगो ने बताया तो गोताखोर मौके पर पहुंच शव बाहर निकाले। शव को बक्शा पुलिस साथ अपने साथ ले गई। मौके जिलापंचायत सदस्य महेंद्र यादव व अन्य लोग परिजनों के साथ पहुंच गए थे।