मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का अपहरण कर बदमाशों ने मांगी 40 लाख रुपए की फिरौती
संकल्प सवेरा। सुरेरी थाना क्षेत्र के हनुमानगंज अडियार गांव निवासी युवक का भोर में टहलने के दौरान अपहरण हो गया। परिजनों से 40 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई है। सुरेरी पुलिस घटना में मुकदमा दर्ज कर मामले की खोजबीन में जुटी है। अपहरण कर्ताओं ने 24 घंटे के भीतर फिरौती की रकम न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया है। बताया जाता है कि हनुमानगंज बाजार निवासी सूरज गुप्ता 25 वर्ष शुक्रवार की भोर में टहलने के लिए घर से निकला था काफी समय बीत जाने के बाद जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी ।देर शाम तक कहीं कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पास पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश कराई कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली।
19 अक्टूबर शनिवार को सुबह युवक के चाचा राजीव गुप्ता के मोबाइल पर भतीजे के ही मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज भेज कर 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई ।मैसेज में लिखा गया था कि 24 घंटे के अंदर रकम नहीं दी गई तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे ।संदेश मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। शनिवार शाम को युवक के पिता प्रदीप गुप्ता ने मामले की सूचना पुलिस को दिया ।पुलिस दी गई तहरीर पर अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी मडियाहू विवेक सिंह ने बताया कि युवक ट्रेस हो चुका है पुलिस उसे लेने के लिए गई है। आने के बाद ही मामला साफ होगा।