तालाब में पायी गयी नाबालिग की लाश,हत्या कीआशंका
संकल्प सवेरा सुइथाकला| स्थानीय थाना क्षेत्र के बघरवारा गाव में पाच दिन पहले से गायब हुए नाबालिग की लाश गाव के ही तालाब में गुरुवार की सुबह पायी गयी|लाश मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया|इधर सूचना पर पहुची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी|
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बघरवारा गाव निवासी पवन विन्द का 10व र्षीय लड़का अमित 26 नवम्बर से गायब था|मामले मे सरपतहा पुलिस नाबालिग के दादा प्रहलाद विन्द की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी| शक के आधार पर गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही थी ,कि इसी दौरान गुरुवार की सुबह शौच के लिए गए लोगों को गाव के ही एक तालाब में लाश दिखायी पड़ी|लाश पायी जाने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार और थाना प्रभारी रवीन्द्र भूषण मौर्य दलबल के साथ मौके पर पहुचे|
लाश निकाले जाने पर उसकी पहचान पूर्व में गुमशुदा नाबालिग अमित के रूप में हुई|जिसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया|अमित अपने माता पिता की सन्तानों तीन भाई एक बहन में तीसरे नंबर पर था|पुत्र की लाश पायी जाने की खबर पर जहा मा परमिला बेसुध हो गयी वहीं खाड़ी देश सऊदी में रह रहे
पिता पवन विक्षिप्त सा हो गया|गांव में लोग दबी जुबान नाबालिग की हत्या की भी आशंका जता रहे थे| फिलहाल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया|मामले में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि सरपतहा पुलिस पूर्व में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है|पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी|












