मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
जौनपुर,संकल्प सवेरा । मछलीशहर क्षेत्र के मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछलीशहर में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1992 ईo को 18 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस घोषित किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अल्पसंख्यकों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया एवं उन्हें सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए जो स्कीम चल रही है उसके बारे में बताया गया
जैसे अल्पसंखयक शादी अनुदान अल्पसंखयक छात्रवृत्ति आदि कार्यों का भी उल्लेख किया गया तथा अपने अधिकारों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने को भी प्रेरित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मो0 इमरान खान ने किया मौके पर रिज़वान अहमद , फैजान अहमद, नफीस अहमद ,जमाल अख्तर ,शकील अहमद, तहसीन बनो, समेत सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे