थानों में महिला पुलिस की बढ रही जरूरत : राज्यमंत्री
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना परिसर में शनिवार को प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने महिला एवं पुरुष हॉस्टल बैरक का शिलान्यास किया ।उन्होंने कहा या हॉस्टल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और महिला पुलिस के लिए सुविधा उपयुक्त रहेगा।
राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी थाना क्षेत्रों में महिलाओं की कमी थी।सरकार ने भारी संख्या उनकी नियुक्ति की है। हर थानों में महिला सिपाही दरोगा व अन्य अफसरों की संख्या बढ़ी है। जबकि थाना परिसर में आवासों की हालत दयनीय थी ।अब सभी थाना में महिला पुरुष के लिए नए हॉस्टल का सृजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सरायख्वाजा थाना परिसर में 32 क्षमता
( 8 महिला एवं 24 पुरुष) के हॉस्टल /बैरक एवं एक विवेचना कक्ष का निर्माण के लिए शिलान्यास किया जा रहा है। जिससे भविष्य में महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो। और महिलाओं को अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर प्रतिनिधि अजय सिंह खर्चू, रविंद्र मिश्रा, जितेंद्र सिंह झिनकू, शरद सिंह, संजीव कुमार मिश्रा, श्याम बाबू यादव ,सुनील कुमार मम्मन, हीरा सिंह, राजकेशर मिश्रा ,संजय सिंह, दिलीप प्रजापति, अजीत सिंह मौजूद रहे।