राज्यमंत्री ने ग्राम सचिवालय का किया लोकार्पण
संकल्प सवेरा,सिकरारा (जौनपुर)राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने रविवार को खानापट्टी गांव में बने नवनिर्मित ग्राम सचिवालय (पंचायत भवन) का लोकार्पण विधिवत पूजन- अर्चन करने के बाद फीता काटकर व भवन के मुख्य द्वार पर लगे शिलापट्ट का अनावरण करके किया।
बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि गांधी जी के ग्राम स्वराज के स्थापना की मांग करते थे। उनके सपनो को साकार करने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है। खानापट्टी गांव में बना यह भब्य व शानदार सचिवालय उसी का एक नमूना है। कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास कार्यो के माध्यम से प्रत्येक नागरिक के जीवन मे परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य कर रही है। ग्राम सचिवालय बन जाने से अब ग्रामीणों को ब्लाक व तहसीलों का चक्कर नही कटाना पड़ेगा। अब एक छत के नीचे उन्हें सारी सुविधाएं मिलेगी। राज्यमंत्री ने गांव में अमृत सरोवर के निर्माण व सुंदरीकरण तथा खेल मैदान विकसित कराने के लिए खंड विकास अधिकारी शरद कुमार श्रीवास्तव व मंच पर मौजूद ब्लाक प्रमुख संजय सिंह के बड़े भाई धीरू सिंह से जानकारी लेकर निर्माण कार्य अविलंब करने की बात कही।
उन्होंने गाँव में खेलो के विकास के लिए युवक मंगल दल के गठन व खेल किट उपलब्ध कराने की बात कही। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह ने प्रदेश में योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में भाजपा के छः साल की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की। ग्राम प्रधान किरन सिंह व उनके पति व समाजसेवी विनय सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता दिनेश सिंह बब्बू, मंडल अध्यक्ष अजय मिश्र, विजय बहादुर सिंह, गुलाल सिंह, शोभनाथ सिंह, अवधेश सिंह, अरबिंद सिंह, बेद प्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह,
अवधेश निषाद, लालजी शर्मा, आंनद सिंह, शिवानंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, अरुण यादव, विवेकानंद यादव, शरद श्रीवास्तव, ब्रह्मजीत सिंह, सुशील सिंह, सूर्य प्रताप सिंह आदि प्रमुख रहे। प्रधान की पुत्री रूपा सिंह ने गांव की सभ्यता संस्कृति व सुंदरता पर मनोहारी गीत प्रस्तुत किया जिसे लोगो ने खूब सराहा। अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक यदुनाथ सिंह व संचालन शरद सिंह ने किया। सचिव प्रदीप शंकर श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया।